नई दिल्ली. Ministry of Defence Jobs : रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले हेडक्वॉर्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ ने मसालची, नाई, एमटीएस (मैसेंजर दीमापुर) और मेस वेटर जैसे पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिनों तक किया जा सकता है. भर्ती विज्ञापन 6 से 12 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. नोटिस के अनुसार, मसालची, एमटीएस और मेस वेटर पदों के लि एक-एक वैकेंसी है. जबकि नाई की दो वैकेंसी है. सभी पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं.
नोटिस के अनुसार हेडक्वॉर्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ के सभी पदों के लिए सैलरी 18,000-56,900/- रुपये प्रति माह है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही सबंधित कार्य में दक्ष भी होना चाहिए. मेस वेटर के लिए कम से कम एक साल का अनुभव भी मांगा गया है. इन पदों के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.
नोटिस के अनुसार हेडक्वॉर्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ में मसालची, नाई, एमटीएस (मैसेंजर दीमापुर) और मेस वेटर पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
हेडक्वॉर्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ की अधिसूचना के अनुसार आवेदन ऑफलाइन करना है. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्रुप कमांडर, हेडक्वॉर्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 एपीओ पते पर भेजना
[metaslider id="347522"]