शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय में जल्द छात्राओं के लिए हास्टल खुलेगा।

बिलासपुर 07 नवंबर (वेदांत समाचार) । बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय में जल्द छात्राओं के लिए हास्टल खुलेगा। जिसके लिए कवायद चल रही है। माहांत तक छात्राओं को प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। कोरोना महामारी के बाद से करीब 18 महीनें से हास्टल बंद है।शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय का हास्टल जल्द गुलजार होगा। लगभग 200 सीटों के साथ आरंभ होगा। कोरोना महामारी के कारण अब तक इसे बंद कर दिया गया है। नए शिक्षण सत्र में प्रवेश समाप्त होने और कोरोना महामारी पर काबू पाने के बाद अब प्रबंधन ने इसे शुरु करने प्रक्रिया शुरू कर दिया है। प्राचार्य डा.एसएल निराला का कहना है कि हास्टल खुलने के बाद कोविड 19 नियमों का पालन किया जाएगा।बेटियों को प्रवेश के बाद अब हास्टल की जरूरत है। निजी हास्टल व किराए के घरों में रहना पड़ रहा है। जिसके लिए उन्हें ना केवल अधिक राशि देनी पड़ रही है बल्कि सुरक्षा की भी गारंटी नहीं है। अगामी सेमेस्टर परीक्षा और उनके बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया जा रहा है। नवंबर के आखिर तक सारी प्रक्रिया हम पूरा कर लेंगे। जिसके बाद निश्चित रूप से छात्राओं को राहत महसूस होगी।

केंद्रीय विवि में चल रही तैयारी

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी हास्टल खोलने की तैयारी चल रही है। कुलपति प्रो.आलोक चक्रवाल ने एक महीनें पहले ही प्रक्रिया शुरू कर दिया है। यहां बालक और बालिका देानों छात्रावास को खोला जाएगा। देशभर के बच्चों को हास्टल खुलने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हास्टल खुलने के बाद कैंपस भी गुलजार होगा। शिक्षक भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]