भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर है. तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्किया टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे चोटों से जूझ रहे हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसमें बताया गया कि एनरिख नॉर्किया काफी समय से चल रही एक चोट के चलते तीन टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. अभी उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को नहीं लाया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है.
ऐसा रहा है नॉर्खिया का टेस्ट करियर
साल 2021 में नॉर्खिया बढ़िया फॉर्म में भी रहे हैं. उन्होंने इस साल पांच टेस्ट में 20.76 की औसत से 25 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 37.6 की रही है. उन्होंने दो बार पांच-पांच विकेट लिए हैं और 56 रन देकर छह विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 28 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं. इनमें उन्होंने 47 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2019 में भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट से डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट नहीं खेला है. अगर वर्तमान सीरीज में खेलते तो देखना होता कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता.
नॉर्किया हाल ही में आईपीएल 2021 में खेले थे. वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके चलते दिल्ली ने आईपीएल 2022 से पहले उन्हें रिटेन किया था.
[metaslider id="347522"]