आरक्षक एवं सब्जी व्यापारी विवाद मामले में SP कोरबा ने की कार्यवाही, आरक्षक को किया लाइन अटैच…CSP ने की थी जांच

कोरबा 7 नवम्बर (वेदांत समाचार) आरक्षक एवं सब्जी व्यापारी विवाद मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे आरक्षक अभिजीत पांडेय को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है।

जानकारी के अनुसार विगत दिनों सब्जी मंडी कोरबा में आरक्षक अभिजीत पाण्डेय एवम सब्जी व्यापारियों के मध्य विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था । मामला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के संज्ञान में आने पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा को मामले का जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे । नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया । उक्त विवाद में आरक्षक अभिजीत पांडेय की गलती पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा आरक्षक अभिजीत पांडेय को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र कोरबा में सम्बद्ध किया गया है, साथ ही निंदा की सजा से दण्डित किया गया है ।


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आम जनता एवम पुलिस के मध्य मित्रवत सम्बन्ध स्थापित किया जाए । पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बख्शा नही जाएगा ।किन्तु प्राप्त शिकायत पर समुचित जांच के उपरान्त ही कार्यवाही किया जाएगा । वही दूसरी ओर फर्जी शिकायत पाए जाने पर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही कठोर कार्यवाही किया जाएगा ।