भाजयुमो कोरबा नगर मंडल द्वारा इतवारी बजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन …

कोरबा 06 नवंबर (वेदांत समाचार) | प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा नगर मंडल के द्वारा प्रदेश की गरीब विरोधी व असंवेदनशील भूपेश सरकार के पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले राज्य सरकार के वैट में किसी भी तरह की छूट नहीं देने के मुद्दे को लेकर कोरबा इतवारी बजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

एक ओर जहां दीपावली जैसे महापर्व पर केंद्र की जनहितैषी नरेंद्र मोदी सरकार ने जनमानस को राहत देते हुए पेट्रोल में 5 व डीजल में 10 एक्साइज ड्यूटी कम की है, वहीं दूसरी ओर जनसेवा का मुखौटा पहनकर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को ठगने वाले और कर्ज में डुबोने वाले कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा राज्य सरकार के पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स पर किसी भी प्रकार की कमी ना करना उनके जनसेवा के स्वांग पर से पर्दा उठाते हुए उनका असली गरीब विरोधी भ्रष्टाचारी चेहरा उजागर करता है।

भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश व भाजयुमो कोरबा जिला के नेतृत्व में भाजयुमो कोरबा नगर मंडल के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स में कमी कर जनता को राहत देने की मांग की गई है। साथ ही आगामी दिवसों में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स में कमी नहीं करने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी भाजयुमो कोरबा नगर मंडल के द्वारा दी गई है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायगढ़ जिला के सह संगठन प्रभारी आदरणीय श्री विकास महतो, भाजपा कोषाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, नवीन पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री श्री झकेंद्र देवांगन, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्री रंजू यादव, श्री रमेश बरेठ, भाजयुमो कोरबा शहर अध्यक्ष रामअवतार पटेल, महामंत्री दीनदयाल पटेल, राहुल शुक्ला, मंत्री संजय यादव, अमित राठौर, मीडिया प्रभारी सुदेश चंद्रा, राजकुमार पटेल, विश्वा दास महंत, ग्रीस बघेल, गिरधारी पटेल, राकेश पटेल, रमेश जायसवाल, गौरव दुबे, बजरंगी बरेठ, सुशील पटेल, राजेश राठौर एवं अधिक से अधिक संख्या में ज्येस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया।