बिलासपुर 6 नवम्बर (वेदांत समाचार) ज़िलें के मस्तूरी क्षेत्र के नवपदस्थ यातायात डीएसपी संजय साहू ने आज सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन युवक गंभार रूप से घायल हुए हैं. दरअसल तभी रास्ते में हुई एक दुर्घटना को देख वह रुक गए. हालांकि दुर्घटना तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
लेकिन एम्बुलेंस को आने में देर होती देख डीएसपी संजय साहू ने खुद घायल युवकों को अपनी गाड़ी से मस्तूरी अस्पताल पहुचाया . इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर को कर घायल हुए युवकों का तुरंत इलाज करने के आदेश भी दिए.जानकारी के मुताबिक घायल होने वाले एक रिसदा के और दो पामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले है ।
आज ग्राम पेंड्री में जायसी फ्यूल्स का उद्घाटन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कई मंत्री नेता पहुचने वाले थे इसी बीच ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने भी बिलासपुर में नवपदस्थ यातायात डीएसपी संजय साहू भी पहुचे थे तभी बीच रास्ते मे बाइक और साइकिल सवार आपस मे भिड़त हुआ था और रास्ते मे तीन घायल व्यक्ति जो राहगीर सड़क किनारे गिरे हुए थे।
जिसको देख कर ट्राफिक डीएसपी संजय साहू ने अपना वाहन रोक कर 112 एवं 108 के साथ बिलासपुर कंट्रोल रूम और मस्तूरी थाना को फोन कर सूचना दी जिसके बाद गम्भीर रूप से घायलो को अपने सरकारी वाहन में बैठाकर मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।
[metaslider id="347522"]