मछुआरों की नाव में लगी आग, तटरक्षक बल ने सात की बचाई जान,

कर्नाटक 06 नवंबर (वेदांत समाचार)| कर्नाटक में शुक्रवार को कारवार लाइटहाउस से 10 समुद्री मील की दूरी पर मछुआरों की एक नाव में आग लग गई. तटरक्षक बल ने आग लगने के बाद सात को बाहर निकाला.बता दें कि तटरक्षक बल ने इसकी जानकारी दी. आग पर पूरी तरह से काबू पाने का ऑपरेशन करीब तीन घंटे में पूरा किया गया. मछली पकड़ने वाली नाव को कारवार मछली पकड़ने के बंदरगाह तक ले जाने के लिए सभी सहायता प्रदान की.तटरक्षक बल के कमांडर डीआईजी एसबी वेंकटेश ने कहा, “सभी मछुआरे स्वस्थ अवस्था में हैं.

मछली पकड़ने वाली नाव को कारवार मछली पकड़ने के बंदरगाह तक ले जाने के लिए सभी सहायता प्रदान की.आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

वहीं हाल ही में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गुजरात तट के पास अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक नाव में आग लगने के बाद सात मछुआरों को बचाया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नाव आग में जल गई और डूब गई. आईसीजी को सूचना मिली कि देवभूमि-द्वारका जिले के एक तटीय गांव नवद्रा से लगभग 37 समुद्री मील की दूरी पर हरसिद्धि नामक एक अन्य नाव में आग पकड़ ली.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]