ऐसे कई पल होते हैं जब एक पिता अपनी बेटी के साथ खड़े रहते हैंऔर गर्व महसूस करते हैं. उनमें से एक वह अनमोल क्षण है जब उनका बच्चा बहुत मेहनत के बाद अपने सपने को साकार करता है. वो खास पल कुछ ऐसा होता है जो किसी के भी दिल में सुकून ला सकता है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP-Indo-Tibetan Border Police) की ओर से शेयर की गई ये पोस्ट बिल्कुल वैसी ही है. पिता और बेटी की ये पिक्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है साथ में लोग काफी रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं.
वायरल फोटो में यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाडिया (Apeksha Nimbadia) हैं, जो अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही हैं. उनके पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निंबाडिया हैं. इसके बाद डीआईजी पिता ने भी बेटी को सैल्यूट किया और बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया.
आपको बता दें ये फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. आप सभी इस फोटो को itbp_official के पेज पर देख सकते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को इतना पसंद आ रहा है कि लोग अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं.
इस इमेज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेटियां ही पिता का नाम रोशन करती हैं’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फोटो बेहद ही खूबसूरत है’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब बोलो बेटियां किसी काम की नहीं होती हैं’ आप सभी को बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश पुलिस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रसांति को सैल्यूट करते दिख रहे थे, जो राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी पद पर तैनात हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने बाप बेटी की इस मनमोहक तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
[metaslider id="347522"]