Vedant Samachar

BIG NEWS : डॉक्टर और नर्स नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट, CMO ने जारी किया नया फरमान; उल्लंघन करने पर…

Vedant samachar
3 Min Read

स्वास्थ्य विभाग को अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस और टीशर्ट पहनकर आना अब पसंद नहीं आ रहा है. अब जींस और टी शर्ट पहनने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फरमान जारी करते हुए उन्हें फॉर्मल पैंट और शर्ट में कार्यालय आने का निर्देश जारी किया है. आदेश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं. अब पूरे जिले में इस आदेश पर हड़कंप मचा हुआ है.

गाजीपुर (UP) में स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य मेडिकल वर्कर्स के लिए कई तरह के जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा, जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा. उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. नई व्यवस्था लागू हो जाने के बाद जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के लिए नई व्यवस्था लागू

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए बताया है कि अब जनपद के अंदर चलने वाले समस्त अस्पताल में तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सुबह 8:00 बजे अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म में पहुंचना होगा. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफिस में रहकर अपना काम करना होगा.उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी चिकित्सा अधिकारी ,पैरामेडिकल कर्मचारियों व अन्य कर्मी ड्यूटी के निर्धारित यूनिफार्म में ही आएंगे.

जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक

इसमें केवल फॉर्मल पैंट और शर्ट ही मान्य होगा. जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध होगा. इसके अलावा सभी कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति भी सुनिश्चित करना होगा और अब आगे बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही अगले महीने की सैलरी आएगी. सीएमओ ने स्पष्ट किया गया है कि बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी को भी वेतन नहीं दिया जाएगा. साथ ही सभी प्रकार का अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकृत किया जाएगा.

जानें क्यों लिया गया फैसला?

अवकाश अवधि में अपने समकक्ष कर्मचारियों को नोट करा कर ही अवकाश पर जाएंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में एकरूपता लाने के लिए फॉर्मल पैंट और शर्ट पहनकर कार्यालय में आने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी वह इसको लेकर कुछ समय तक वॉच करेंगे. उसके बाद भी यदि कर्मचारी या अधिकारी जींस-टीशर्ट पहन कर आते हैं तब फिर आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article