कोरबा 3 नवम्बर (वेदांत समाचार) एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में कोयला उत्पादन काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है।खदान में कार्यरत ठेका कंपनी एनएसपीएल के ठेका श्रमिकों ने दिवाली से पहले वेतन और बोनस की मांग को लेकर काम बंद कर दिया है ।पिछली रात से ही खदान में मिट्टी ओवरबर्डन का काम बंद है और खदान के सभी वाहने खड़ी हो गई है।ठेका श्रमिकों का आरोप है कि दिवाली के मौके पर अग्रिम वेतन के भुगतान को लेकर कंपनी से पत्राचार किया गया था जिन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था।
धनतेरस बीतने के बाद ही जब वेतन भुगतान नहीं हुआ तब कंपनी के कर्मचारी आक्रोशित हो गए और वाहनों को खड़ी कर काम को पूरी तरह से बंद कर दिया ।इस संबंध में self प्रबंधन का कोई जवाब नहीं आया है।ठेका श्रमिकों की हड़ताल पर चले जाने से प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ठेका श्रमिक पिछले 12 घंटे से हड़ताल पर हैं जिसके समाप्ति को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]