विराट कोहली की बेटी को मिली थी ऑनलाइन धमकी DCW ने जारी किया दिल्ली पुलिस को नोटिस,

02 नवंबर (वेदांत समाचार) ; भारत -पाकिस्तान मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन मिल रही धमकियों के मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया. उसने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

दुबई में हाल ही में खेले गए ICC T20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) भारत-पाकिस्तान क्रिकेट (Indian-Pakistan) मैच में टीम की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को ऑनलाइन मिल रही धमकियों को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DWC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को ट्विटर पर धमकियां मिल रही हैं. वो वाकई बहुत ही शर्मनाक है.

दरअसल, भारत -पाकिस्तान मैच के अभियान की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही है. इस दौरान भारतीय टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार मिली. इन दो हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. वहीं, इसके बाद से ही विराट कोहली और लगभग पूरी टीम इंडिया को ही सोशल मीडिया पर ट्रोल कर निशाना बनाया जा रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]