बिलासपुर।02 नवंबर (वेदांत समाचार) जिला अस्पताल में तीसरा मिनी आक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्लांट को तैयार करने में एक महीने का समय लगेगा। इसके बाद जिला अस्पताल में हर दिन 600 से ज्यादा जंबो सिलिंडर आक्सीजन बन सकेगा। जिला अस्पताल में दो मिनी आक्सीजन प्लांट चल रहे हैं। उनके माध्यम से जिला अस्पताल के 100 और मातृ-शिशु अस्पताल के 100 बेड में पाइपलाइन के माध्यम से आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।वहीं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अस्पताल परिसर में 10 पोर्टेबल हेल्थ यूनिट बनाई गई हैं। हर यूनिट में 10 बेड हैं। ऐसे में कुल 100 बेड में आक्सीजन पहुंचाने के लिए अस्पताल परिसर में तीसरा मिनी आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने बताया कि प्लांट का निर्माण कार्य जारी है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक आने वाले एक महीने केे भीतर प्लांट को तैयार कर लिया जाएगा।
जरूरत के समय अन्य सरकारी अस्पतालों में हो सकेगी सप्लाई
जिला अस्पताल में तीन मिनी प्लांट की सुविधा हो जाएगी। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन बन सकेगा। यदि अस्पताल में मरीज का दबाव नहीं रहा तो सिलिंडर के माध्यम से दूसरे सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी, जो बड़ी राहत की बात है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आई और उस समय आक्सीजन की जरूरत पड़ी तो यहां से आक्सीजन मिल सकेगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन आक्सीजन सिलिंडर की भी खरीदी करेगा।
[metaslider id="347522"]