भूत से हाथ मिलवाने की शर्त पूरी नहीं कर पाया तो कर दी हत्या,64 साल का वृद्ध गिरफ्तार

जबलपुर 02 नवंबर (वेदांत समाचार)। बघराजी कुंडम के फिफरी गांव निवासी रमेश सिंह उर्रेती उम्र 45 वर्ष की हत्या के आरोप में 64 साल के वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। जादू टोना के संदेश और इन्ही से संबंधित विवाद को लेकर तिलसानी गांव निवासी भोला सिंह मरावी ने नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि रमेश और आरोपित भोला दोनों ही अंधविश्वास में घिरे हुए थे। दोनों झाड़-फूंक व जादू टोना से संबंधित काम करते थे। रमेश फिफरी हार गांव में एक खेत में टपरिया बनाकर रहता था। जहां चाय की दुकान चलाकर अपना भरण-पोषण करता था।

कोल्हापुर भूत से हाथ मिलवाने के लिए दोनों के बीच एक हजार रुपये की शर्त लगी थी। रमेश ने कहा था कि वह भूत से हाथ मिलवा सकता है। उसने भोला से एक हजार रुपये ले लिए थे। भूत से हाथ मिलवाने के लिए उसने कोई तरीका अपनाया था। प्रक्रिया उपरांत भोला ने कहा कि वह भूत से हाथ नहीं मिला पाया। जिसके बाद दोनों के बीच वाद विवाद होने लगे। रमेश ने इसके बदले उससे एक हजार रुपये ले लिए थे वहीं भोला को 40 रुपये की खातिर टोंकता रहता था। भोला ने रमेश की दुकान से 40 उधार में 40 रुपये की चाय पी थी।

रात में की थी मारपीट: कुंडम पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर की रात रमेश सिह उर्रेती से भोला सिह मरावी तथा उसकी पत्नी गाली गुप्तार की थी। दोनों ने रमेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि तुम भूत प्रेत चढाने उतारने का काम करते हो। उसकी लडकी ममता बाई मरावी के ऊपर महुआ माता को हौवला दिए हो और सोधा करते हो। यह आरोप लगाने के बाद जान से मारने की धमकी देकर भोला सिह मरावी ने रमेश सिह उर्रेती का गला पकडकर मुक्के से चेहरे पर मारपीट की थी। रात में हुई मारपीट की घटना में स्वजन और ग्रामीणों ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया था।

सुबह मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा:

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडम में रमेश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। चिकित्सक ने मृत्यु का कारण गला घोटना श्वास अवरोध लिखा था। यह पता चलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अज्ञात आरोपित की पतासाजी में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर भोला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसकी बेटी पर रमेश ने भूत प्रेत कर दिया था। बेटी को खून की उल्टियां होती थीं। एक हजार लेकर भी रमेश ने भूत से हाथ नहीं मिलवाया था तथा चाय के 40 रुपये की खातिर वो उसके साथ गालीगलौज करता था। जिसे तंग होकर उसने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने लिया अंधविश्वास का सहारा: कुंडम पुलिस ने बताया कि भोला से कई बार पूछताछ की गई लेकिन हर बार बार रमेश की हत्या से अनभिज्ञता जताता रहा। जिसके बाद पुलिस ने भी अंधविश्वास का सहारा लिया। कुंडम थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार ने भोला से कहा कि तंत्र मंत्र से उसे पता चला है कि रमेश की हत्या नाक और मुंह दबाकर की गई थी। यह भी कहा कि तंत्र मंत्र में हत्या प्रकरण की जानकारी लेने पर भोला का नाम सामने आ रहा है।

कुंडम फिफरी निवासी अधेड़ की हत्या के आरोप में 64 साल के वृद्ध को गिरफ्तार किया गया है। वृद्ध ने हत्या की घटना स्वीकार कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में जादू टोना और भूत प्रेत, अंधविश्वास जैसी बातें सामने आई हैं। आरोपित से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]