Pawan Singh का नया गाना ‘Jai Chhathi Maiya’ हुआ रिलीज, Sonu Nigam ने भी दी आवाज

Sonu Nigam, Pawan Singh and Khushboo Jain’s Song Jai Chhathi Maiya: दिवाली के त्यौहार की तैयारियों के साथ-साथ पूर्वांचल की तरफ छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर साल भोजपुरी सिंगर्स इस महापर्व के लिए नए-नए सॉन्ग्स लेकर आते हैं। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने जय छठी मैया (Jai Chhathi Maiya) गाना यूट्यूब पर दर्शकों के बीच पेश कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस गाने में पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) छठ का गीत गाते नजर आ रहे हैं।

भोजपुरी सॉन्ग ‘जय छठी मैया’ (Jai Chhathi Maiya) के इस वीडियो में पवन सिंह और सोनू निगम के अलावा हर्षिका पूनाचा (Harshika Poonacha) नजर आ रही हैं। इस गाने में तीनो की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में तीनो स्टार्स छठ महापर्व की सभी रस्मों को पूरा करते हुए दिखाई दे रही हैं। यूट्यूब पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था। गाने में सोनू निगम ट्रेडिशनल बिहारी अवतार में नजर आ रहे हैं। Also Read – Pawan Singh को ‘बुजुर्ग’ कहकर बुरा फंसे थे Khesari Lal Yadav, सुपरस्टार के फैंस सुनाई थी खरी-खोटीhttps://www.youtube.com/embed/Yz1XBzbaSoM

सोनू निगम, पवन सिंह और खुशबू जैन ने इस गाने को मिलकर अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक छोटे बाबा बसही (Chote baba basahi) ने दिया है जबकि इसके अरुण बिहारी ने लिखे हैं। यह पहली बार है जब पवन सिंह और सोनू निगम इस वीडियो के लिए साथ आए हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो पवन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही इमरान हाशमी (Imran Hashmi) के एक गाने लूट गए का भोजपुरी वर्जन पवन सिंह ने अपनी आवाज में रिलीज किया था। इस वीडियो को भी दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला था। इसके अलावा पवन सिंह जल्द ही ‘मेरा भारत महान’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘स्वाभिमान’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई देंगे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]