त्यौहारी सीजन में सुगम सफर के लिए कोरबा पुलिस ने जारी किया व्यवस्था प्लान…यातायात एवं पुलिस संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर

कोरबा। आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारू बनाए रखने यातायात और कोरबा पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर तत्काल सहायता के लिए यातायात हेल्प लाइन नंबर 94791- 93399 जारी किया गया।प्रमुख बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर शुभम सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारी कर्मचारियों को निरंतर तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान आम नागरिक भारी संख्या में शहर के बाजारों में खरीदारी करने आते हैं इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर काफी दबाव होता है।जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस कोरबा द्वारा समय पूर्व शहर के प्रमुख बाजारों पर बीट पेट्रोलिंग व क्रेन पेट्रोलिंग तैनात कर दी है।इसके अलावा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं बाजारों में किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधियों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए आइटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

परेशानी से बचने ओवरब्रिज का करे उपयाेग


त्याैहारी सीजन के दाैरान पावर हाऊस राेड से सामान्य आवाजाही बंद रखा जाएगा। इस दाैरान वाहनाें काे संजय नगर व नहर मार्ग की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। सुनालिया चाैक से पुराना बस स्टैंड की ओर आवाजाही करने वालाें काे परेशानी से बचने के लिए ओवरब्रिज मार्ग का उपयाेग करना होगा।

शारदा विहार फाटक रहेगा बंद


त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ को देखते हुए शारदा विहार फाटक को बंद रखा जाएगा । परेशानी से बचने के लिए शारदा विहार फाटक को क्रॉस कर सुनालिया जाने वाले लोग टीपी नगर चौक की ओर से घूम कर सोनालिया पावर हाउस तक जा सकते हैं।


इन स्थानाें पर पर करें पार्किंग 


निहारिका क्षेत्र में खरीदारी करने वाले लोग घंटाघर स्थित दशहरा मैदान और चौपाटी में वाहन पार्क कर सकते हैं। इसी तरह पावर हाउस रोड में खरीदारी करने वाले लोग नहर रोड स्थित मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।

इन पॉइंट पर तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस


यातायात को सुगम बनाने के लिए सुभाष चौक , घंटाघर चौक, सीएसईबी चौक, टीपी नगर चौक शारदा विहार तिराहा, डीडीएम रोड सोनालिया चौक, एसएस प्लाजा के सामने ओब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग और पुराना बस स्टैंड में सुबह से लेकर रात तक ट्रैफिक के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले में तीन पेट्रोलिंग भी यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।