संदिग्ध अवस्था मे घूमते दो आरोपियों को चोरी की मोटरसायकल के साथ तारबाहर पुलिस ने धर-दबोचा

बिलासपुर 1 नवम्बर (वेदांत समाचार) जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को पकड़ाया है. बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसायकल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया किया है। संदिग्ध अवस्था मे घूमते दो आरोपी को तारबाहर पुलिस टीम द्वारा पकड़ गया है।

चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने शख्त निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी के पूर्व के अपराधों में अपराधियों की जांच और उनके हरकतों में नजर रखने का आदेश दिया गया था। इसी तारतम्य में थाना तारबाहर पेट्रोलिंग को सूचना मिली की लिंक रोड तारबाहर में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकल क्रमांक CG11AL8477 से संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं की सूचना तसदिकी पर पुलिस टीम रवाना हुई थी जो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपनी पहचान बताने में आनाकानी कर रहे थे जिन्हें बारीकी से पूछताछ करने पर तथा मोटरसाइकिल के संबंध में कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताएं जिन्हें तत्काल कागजात पेश करने धारा 91 जा फ़ौ का नोटिस दिया गया जो कागजात नहीं पेश करने पर चोरी की मोटरसाइकिल होने के संदेह पर मोटरसाइकिल क्रमांक को जप्त किया गया तथा आरोपियों का कृत्य चोरी की माशरुका रखना पाए जाने से धारा 41(1- जा फ़ौ ) के तहत जप्त कर धारा -379 ipc के तहत गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय पेश किया गया।

नाम आरोपी-


1- लक्ष्मी नारायण जांगड़े पिता सुख नंदन जांगड़े उम्र 25 साल पता- कलमीडीह भाटापारा बलोदा बाजार।


2- अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र – 24 वर्ष पता- शंकर वार्ड भाटापारा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]