ब्रिटेन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच का अंतर कम किया

31 अक्टूबर ( वेदांत समाचार ): ब्रिटेन में कुछ संवेदनशील समूहों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच की अवधि को कम किया गया है. अब ऐसे लोगों को दूसरी डोज के छह महीने के भीतर बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जा सकती है. ये घोषणा ब्रिटिश सरकार ने की है. यूके हेल्थ सिक्युरिटी सुरक्षा एजेंसी (यूकेएसए) ने अपनी ‘ग्रीन बुक’ में सलाह को अपडेट किया है. ‘ग्रीन बुक’ में स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए देश में वैक्सीन और टीकाकरण प्रक्रियाओं को लेकर नवीनतम जानकारी होती है.

शुक्रवार को घोषित नए दिशा-निर्देशों के तहत, ऐसे समूह के लोगो को, जिन्हें अलग-अलग समय पर वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है, वे कम से कम पांच महीने बाद अंतिम डोज ले सकेंगे. इस फैसले से ऐसे समूहों के अन्य लोगों को भी मदद मिलने की उम्मीद है, जो घरों में रहकर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं. अब वे एक ही समय में फ्लू और कोविड की वैक्सीन लगवा सकेंगे (UK Covid Vaccine Booster Plan). ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘हम बूस्टर डोज के साथ अच्छी प्रगति कर रहे हैं और मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने टीकाकरण अभियान में इतनी मेहनत की है.’

‘बूस्टर अभियान’ की घोषणा हुई

साजिद जावेद ने कहा, ‘यह अपडेट किया गया परामर्श सुनिश्चित करेगा कि स्वास्थ्य पेशेवरों के पास बूस्टर कार्यक्रम में आवश्यक लचीलापन हो, जिससे अधिक संवेदनशील लोगों को टीकाकरण (Vaccination in UK) की अनुमति मिल सकेगी.’ यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने शनिवार को ‘बूस्टर अभियान’ की घोषणा की है. इसके तहत 16 लाख से अधिक लोग, जिनकी आयु 50 साल से अधिक है, और जो बूस्टर डोज के लिए योग्य हैं, उन्हें अगले हफ्ते टीककारण (UK Covid Vaccines) के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

निक्की हेली ने खुशी जताई

एनएचएस टीकाकरण कार्यक्रम की डिप्टी लीड डॉक्टर निक्की हेली ने कहा, ‘एनएचएस कर्मचारियों के प्रयासों के लिए धन्यवाद, जिनकी वजह से लाखों लोगों ने अपनी बूस्टर डोज पहले ही प्राप्त कर ली हैं और केवल छह सप्ताह में 50 साल की उम्र वाले अधिकतर लोगों को पहले ही वैक्सीन देकर सुरक्षित किया जा चुका है.’ उन्होंने इस दौरान देश में सर्दी के मौसम का भी जिक्र किया, जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus in Winter) के मामले बढ़ने की आशंका बनी रहती है. साथ ही लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया. हेली ने कहा कि वैक्सीन आसानी से और तेजी से लगवाई जा सकती है, जो काफी प्रभावी है और नागरिकों को वायरस से ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]