आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी की जयंती षष्ठम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के रूप में दिनांक 2 नवंबर को श्री शिव औषधालय एम.आई.जी.20 आर.पी.नगर फेस 2 में मनाई जायेगी

कोरबा 30 अक्टूबर (वेदांत समाचार) आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी की जयंती षष्ठम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के रूप में दिनांक 2 नवंबर 2021 मंगलवार को मध्यान्ह 12 बजे से विश्व कल्याण की मंगल भावना के साथ श्री शिव औषधालय एम.आई.जी.20 आर.पी.नगर फेस 2 में मनाई जायेगी।

विश्व कल्याण की मंगल भावना, आरोग्य तथा धन सम्पदा को संरक्षित एवं संवर्धित करने, आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् श्री धनवन्तरी जी की जयंती षष्ठम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के रूप में कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी मंगलवार दिनांक 02 नवंबर 2021 को शिव औषधालय, पतंजलि चिकित्सालय एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त संयोजकत्व में मध्यान्ह 12 बजे श्री शिव औषधालय एम.आई.जी.20, आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका में मनाई जाएगी। जिसमे “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।।” की मंगल कामना के साथ पूर्ण विधि विधान के साथ आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी का सामूहिक पूजन एवं आरती की जाएगी। साथ ही इस वर्ष छठे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम “पोषण के लिये आयुर्वेद” पर संभाषा परिषद में आयुर्वेद मनीषियों का व्याख्यान एवं विचारों का आदान प्रदान कर इस विषय पर आयुर्वेद चिकित्सकों की भूमिका एवं कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। श्री शिव औषधालय के संचालक चिकित्सक आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने सभी चिकित्सकों, आयुर्वेद मनीषी, आयुर्वेद प्रेमीजन,धर्मावलंबी एवं आयुर्वेद में आस्था रखने वाले तथा अंचलवासियों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी जी के पूजन अर्चन हेतु धनवन्तरी जयंती, राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह में शामिल होने की अपील की हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]