शैक्षणिक भ्रमण पर केएन कॉलेज पहुंचे शासकीय स्कूल के बच्चे

कोरबा 29 अक्टूबर (वेदांत समाचार) शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल पुरानी बस्ती के बच्चों ने कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा का भ्रमण किया। रानी धनराज कुंवर राजमहल के प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर के रूप में ख्यातिनाम भवन में संचालित इस महाविद्यालय में स्कूल के छात्र छात्राओं ने जिले के युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान किए जाने की विधियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय की पुस्तकों से सुसज्जित लाइब्रेरी, उपकरणों से उपलब्ध कंप्यूटर और विज्ञान प्रयोगशाला समेत अन्य संसाधनों को देख वे उत्साहित हुए।

स्कूल के प्रधान पाठक कोशले व तीन शिक्षिकाओं के साथ कमला नेहरू महाविद्यालय में पहुंचे बच्चों ने भूगोल विभाग के साथ विभिन्न संकाय, अकादमिक विभागों और उनके विभागाध्यक्ष से महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त की। यहां उन्होंने महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर्प्स (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की गतिविधियों के बारे में जानकर प्रोत्साहित हुए। कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया। डा बोपापुरकर ने कहा कि बच्चों को कल का भविष्य कहा जाता है। शिक्षा-उच्च शिक्षा के लिए समाज में बच्चों के बेहतर कल की सुनहरी परिकल्पना को साकार करने कमला नेहरू महाविद्यालय और संस्था का प्रत्येक सदस्य सदैव तत्पर है। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बच्चों की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस तरह की गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों के बेहतर कल का मार्ग प्रशस्त होता है और उन्हें अपने लक्ष्य का निर्धारण करने और उस दिशा में अग्रसर होने का मार्ग निर्धारित करने में मदद मिलती है, जो अनुकरणीय है। बच्चों ने महाविद्यालय के शिक्षा संकाय (बीएड) का भी भ्रमण किया, जहां उन्हें बीएड के विभागाध्यक्ष डा अब्दुल सत्तार का भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग व लाइब्रेरी का अवलोकन भी किया, जहां गागर के सागर की तरह संग्रहित पुस्तकों के भंडार को देखकर चकित भी हुए और उनके प्रबंधन के बारे में प्राचार्य डा बोपापुरकर से ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट हुए।