कचरे में पड़े हथेली को नोचकर खाता रहा कुत्ता,रेलवे ट्रैक पर पड़े जख्मी को उठाकर लाया गया था DMCH, अधीक्षक बोलीं- जांच पड़ताल जारी

दरभंगा,27 फ़रवरी 2025/ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कचरे में पड़े किसी घायल युवक की कटी हुई हथेली को कुत्ता खाता दिख रहा है। मामले की जानकारी के बाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सुपरिटेंडेंट शीला कुमारी ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है, उन्होंने वीडियो भी देखा है। जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर गलती किसकी है। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना बुधवार की बताई जा रही है। दरअसल, रेलवे ट्रैक की ओर घूमने गए अल्लपट्टी के रहने वाले नीतीश कुमार, आदित्य और आनंद नाम के युवक ने देखा कि ट्रैक पर एक घायल युवक पड़ा है, उसकी हथेली कटी है। इसके बाद तीनों युवक घायल को उठाकर ले आए और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी DMCH में एडमिट करा दिया। अस्पताल प्रबंधन ने घायल को एडमिट कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल, घायल की पहचान नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार दल-बल के संग DMCH पहुंचे। उन्होंने कहा-

घायल के पास से या उसके जेब से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। इस संबंध में कोशिश जारी है।

अधीक्षक बोलीं- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

घटना के संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल की अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। मामले पर उन्होंने संज्ञान लिया है। यह किसकी गलती है, पता किया जा रहा है।

अधीक्षक ने बताया कि वेस्ट सामान को रखने के लिए एक अलग से डस्टबिन होता है। इसे ले जाने के लिए अलग से एक एजेंसी है। ऐसे में कहां से चूक हुई है, यह जांच से जानकारी मिलेगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घायल का उचित इलाज किया जा रहा है। खुद मैंने घायल से मुलाकात की है। कई घंटों तक डीएमसीएच में रहकर घायल का अपने निर्देशन में बेहतर इलाज कराया है। घायल को दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है। उसकी हालत में सुधार दिख रहा है। फिलहाल, पहचान नहीं हो पाई है। उसे और बेहतर इलाज और जल्द रिकवरी के लिए ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।