Gold Rate Today: 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

मुंबई,07 मार्च 2025 : घरेलू मार्केट की तरह कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी दर्ज की गई है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.50 प्रतिशत गिरकर 2912 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया. गुजरात में 22 कैरट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 80,250 रुपए है, जो कल 80,700 रुपए थी. गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 81,200 रुपए है.

आज सोने और चांदी की कीमत में करेक्शन देखने को मिला है. ये बुलियन मार्केट पर बढ़े हुए बॉन्ड यील्ड और अन्य ग्लोबल ट्रिगर्स का है. घरेलू मार्केट में लगातार दूसरे दिन कीमतों में गिरावट है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने (Gold) और चांदी (Silver) में कमजोरी है. जिसके कारण घरेलू बाजारों के साथ विदेशी मार्केट में भी कीमतें गिर गई हैं. कॉमैक्स भी सोना और चांदी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

आज सोने-चांदी की कीमतें
MCX पर सोने का अप्रैल वायदा वाला भाव 260 रुपए तक फिसल गया है, जोकि 85780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. हालांकि मार्केट में सोने ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में 86592 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई भी टच किया है. वहीं, सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखी जा रही है. MCX पर चांदी का मई वायदा करीब 125 रुपए तक फिसल गया है.

यह 98016 रुपए प्रति किलोग्राम तक फिसल गई है. जबकि ऑल टाइम हाई लेवल 104072 रुपए प्रति किलोग्राम है. सूरत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 81,240 रुपए है. गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 81,200 रुपए है.

कॉमैक्स पर सोना-चांदी
घरेलू मार्केट की तरह कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी दर्ज की गई है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.50 प्रतिशत गिरकर 2912 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया. चांदी की कीमत भी टूटकर 33.17 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है. आज, 7 मार्च 2025 को, दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए लगभग 80,590 रुपए है.

आज, 7 मार्च 2025 को, मुंबई में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,440 रुपए है. आज, 7 मार्च 2025 को कोलकाता में 22 कैरट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 82,000 रुपए है. गुजरात में 22 कैरट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 80,250 रुपए है, जो कल 80,700 रुपए थी. गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 81,200 रुपए है.