कोरोना से मृत लोगों के परिजनों के लिए 4 लाख 50 हजार स्वीकृत

कांकेर,29 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोरोना से मृत कांकेर के 5, चारामा तहसील के 1 और नरहरपुर तहसील के 3 व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की मान से 4 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की हैं। स्वीकृत सहायता राशि मृतकां के आश्रितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से संबंधित तहसीलदार के द्वारा स्वीकृत राशि अंतरित की जायेगी।

कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कांकेर तहसील के संजय नगर निवासी मो. आरिफ के परिजन आसिफ, मेहरू निशा के परिजन निसार अहमद, ग्राम बेवरती के अंबिका प्रसाद शर्मा के परिजन रामेश्वरी शर्मा, जवाहरवार्ड कांकेर निवासी सुनहरसिंह दिवान के परिजन सुमित्रा दिवान और शशि सुरोजित के परिजन अनिरूद्ध सुरोजिया के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार नरहरपुर तहसील के ग्राम बरकई निवासी लकेश कुमार सोनी के परिजन आसनलाल सोनी, ग्राम माण्डाभर्री के पुराईनबाई साहू के परिजन परमानंद साहू और ग्राम मानिकपुर निवासी मिथिलाबाई के आश्रित गोकुलराम कोर्राम, चारामा निवासी प्रेमबाई साहू के आश्रित प्यारेलाल साहू के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित तहसीलदार के माध्यम से किया जायेगा।