जांच दल ने खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता का किया परीक्षण

छः दुकानों पर लगाया 17 हजार का अर्थदंड

जगदलपुर ,29 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम और नगर से लगे हुए क्षेत्र में दीपावली पर्व के दौरान पटाखा दुकानों-गोदामों के निरीक्षण एवं खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी जगदलपुर दिनेश नाग ने दल गठित कर नगर के छः दुकानों पर स्वच्छता और खाद्य सामग्री की जांच करते हुए 17 हजार का अर्थदंड लगाया। एसडीएम नाग ने बताया कि तहसीलदार जगदलपुर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व ने गठित दल द्वारा दीपावली पर्व में अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने तथा खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांच की कार्यवाही की जा रही है साथ ही दुकान परिसर में स्वच्छता और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। दल द्वारा पटाखों का अवैध भंडारण की भी जांच की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]