Vedant Samachar

एशिया कप नहीं खेलेगा भारत? BCCI ने बताया पूरा सच, कहा-खुलेआम…

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,19मई 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते एशिया कप 2025 काफी सुर्खियों में है. दरअसल, आईसीसी इवेंट के बाद ये इकलौता टूर्नामेंट है जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसर से भिड़ती हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है. अपने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है. लेकिन बीसीसीआई की ओर से इस खबर पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

एशिया कप 2025 पर बीसीसीआई का बड़ा बयान
दरअसल, बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 को लेकर चल रही खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया है कि फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट्स पर कोई भी बात चीत नहीं हुई है. सेक्रेटरी देवजीत ने कहा, ‘आज सुबह से, एसीसी के दोनों आयोजनों, एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने के बीसीसीआई के फैसले के बारे में कुछ समाचार हमारे संज्ञान में आए हैं. इस तरह की खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. क्योंकि अब तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी आयोजनों के बारे में चर्चा तक नहीं की है या ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है.

ये भी पढ़ें: धरती आबा अभियान- आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचाए जाएंगे सभी सरकारी लाभ, 15 जून से 30 जून तक विशेष शिविरों का होगा आयोजन

सेक्रेटरी देवजीत ने आगे कहा, ‘फिलहाल हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं. एशिया कप मामला या कोई अन्य एसीसी इवेंट मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए उस पर कोई भी समाचार या रिपोर्ट पूरी तरह से काल्पनिक हैं. यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई, जब भी एसीसी के किसी आयोजन पर कोई चर्चा होगी और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, तो उसकी घोषणा मीडिया के माध्यम से की जाएगी.’ यानी सेक्रेटरी देवजीत ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है और जो भी फैसला होगा वह खुलेआम बताया जाएगा.

सितंबर में खेला जाएगा एशिया कप

बता दें, एशिया कप 2025 सितंबर में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है. वहीं, पिछली बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. यहां तक की टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही हुआ था. जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी.

Share This Article