रेत घाट में अवैध परिवहन पर करते 19 वाहन जब्त

जांजगीर-चाम्पा 29 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । बरसात में रेत घाटों से रेत निकालने पर प्रतिबंध था तब तो अवैध परिवहन होता ही था। अब घाटों से रेत निकलना शुरू हो गया है। इसके बाद भी अवैध परिवहन करने वाले मान नहीं रहे हैं। बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने रेत, गिट्?टी, ईंट का अवैध परिवहन करते 19 गाडिय़ों को पकड़ा। रेत घाट शुरू होते ही अवैध परिवहन का दौर भी शुरू हो गया है।


खनिज विभाग की टीम ने जिला खनिज उडऩदस्ता दल प्रभारी आदित्य मानकर एवं पीडी जाड़े के नेतृत्व में बुधवार को जिले के चांपा, बिर्रा,हसौद,डभरा चन्द्रपुर क्षेत्र मे खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की। जांच के दौरान खनिज के अवैध परिवहन करते रेत के 2 ट्रैक्टर चांपा थाना में,रेत 1 ट्रैक्टर एवं गिट्टी 1 हाइवा बिर्रा थाना में, रेत 3 ट्रैक्टर डभरा थाना में, मिट्टी (ईट )2 ट्रैक्टर एवं अतिरिक्त मात्रा में गिट्टी परिवहन करते 2 ट्रेलर को चंद्रपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया।