विनीत चौहान
बिलासपुर 27 अक्टूबर (वेदांत समाचार) : तखतपुर थाना क्षेत्र से आज सुबह अपहरण हुए बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया है साथ ही इस मामले में 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है अपहरणकर्ताओं में से तीन आरोपी अपहरण करने वाले लड़के के गांव के ही रहने वाले हैं उनमें से एक ने ही बच्चे की मां को फिरौती के लिए फोन कर 10 लाख मांग की थी सभी अपहरणकर्ताओं को अलग-अलग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड टिकरी पारा वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले शशिकांत पांडे का 15 वर्षीय पुत्र सुबह 10:00 बजे ट्यूशन गया था इसके बाद ट्यूशन से घर नहीं पहुंचा काफी देर बाद भी जब बालक अपने घर नहीं पहुंचा तो बच्चे के पिता ने टीचर अरविंद तिवारी से संपर्क किया तब टीचर ने बताया कि हिमालया 11:00 बजे ही वापस चला गया है बच्चे के पिता व परिजनों ने आसपास इसकी तलाश करने की कोशिश की बाद में फिरौती के लिए फोन आने पर पुलिस को इसकी सूचना शाम 4:00 बजे दिया गया।
सूचना मिलने पर तखतपुर टीआई ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक दीपक झा को दी एसपी दीपक झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर टीआई कलीम खान तखतपुर टीआई मोहन भारद्वाज एसआई मनोज नायक व सागर पाठक के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी चेक कर सुराग का पता लगाने की कोशिश पुलिस ने की साथ ही एसपी दीपक झा भी तखतपुर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ समन्यव बनाकर तलाश में जुट गए पुलिस को इनपुट मिला की फोन बच्चे के मूल गांव सेमरसल से आया है पुलिस ने दबिश देकर वहां से दो आरोपियों को उठाया उनसे पूछताछ में पता चला कि बच्चे को सकरी के पास सैदा गांव में सूने मकान में रखा गया है पुलिस टीम वहां बाइक से पहुंची और बाइक दूर में खड़े कर मेड के पीछे जमीन में लेट कर छुपते छुपाते मकान तक पहुंचकर बच्चे और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से बच्चा भी सकुशल बरामद हो गया साथ ही एक चाकू भी मिला।
[metaslider id="347522"]