कोरबा ,छुरीकला,27 अक्टूबर ( वेदांत समाचार ) । राष्ट्र भाषा भूषण सम्मान एंव एक्सीलेंट लेडी एवार्ड सेरेमनी का आयोजन 20 अक्टूबर को होटल हैवन पार्क बिलासपुर में आयोजित की गई। इस दौरान नगर पंचायत छुरीकला निवासी शिक्षिका द्रौपदी साहू को एक्सीलेंट लेडी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच के संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर के मुख्य आतिथ्य व विश्व हिन्दी रचना कार मंच बिलासपुर ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्र भाषा भूषण सम्मान एवं एक्सीलेंट लेडी अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाशाली एवं साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाली महिलाओं को मंच द्वारा एक्सीलेंट लेडी अवार्ड व हिन्दी के उत्कृष्ट रचनाकारों को यह सम्मान दिया गया।
कटघोरा ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला निवासी शिक्षिका, कवयित्री व लेखिका द्रौपदी साहू को सम्मानित किया गया । द्रौपदी साहू ने अपने प्रतिभा के दम पर प्रदेशभर में ख्याति प्राप्त किया है वे एक शिक्षिका के साथ साथ लेख ,गीत ,कविता लिखने का शौक रखती हैं। वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करती हुई अपने लक्ष्य तक पहुंचते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रही ।
[metaslider id="347522"]