भूमिपुत्रों, कोयला संकट और सीएसआर का मुद्दा आज उठाएंगे सांसद


0 दिल्ली में होने जा रही परामर्शदात्री समिति की बैठक

भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्रालय परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 अक्टूबर को  नई दिल्ली में होने जा रही है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं परामर्शदात्री समिति की सदस्य श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत भी इस बैठक में शामिल होंगी। बैठक में शामिल होने के लिए सांसद दिल्ली रवाना हुई हैं। इस बैठक में कोरबा सांसद के द्वारा संसदीय क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों के भू-विस्थापितों की नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास सहित अन्य मूलभूत समस्याओं का निराकरण, व्याप्त कोयला का संकट और सीएसआर से होने वाले कार्यों के संबंध में अपनी बात रखी जाएगी। एसईसीएल द्वारा सीएसआर के तहत कराए जाने वाले कार्यों में भी लापरवाही बरती जा रही है एवं प्रभावित क्षेत्रों में सड़क की समस्या खास तौर पर बनी हुई है। इसके अलावा पानी, साफ-सफाई सहित स्वास्थ्यगत व अन्य सुविधाओं पर भी सीएसआर से कुछ अपेक्षित कार्य नहीं हो रहे है। सांसद के द्वारा इन सभी विषयों को परामर्शदात्री समिति की बैठक में उठाते हुए अपनी बात रखी जाएगी। सांसद का इस बात पर जोर है कि जिनकी जमीनें लेकर खदानों का संचालन हो रहा है और एसईसीएल रिकार्ड बना रहा है, उन भूमि पुत्रों की समस्याएं हर हाल में निराकृत होनी ही चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]