कोरबा 26 अक्टूबर (वेदांत समाचार) थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत डीजल चोरों पर की गई कार्यवाही की गई है। जिसमे आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा0फौ0/379,34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है । जिसमे आरोपी से 105 लीटर डीजल कीमती 10710 रूपये जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा0पु0से0) द्वारा क्षेत्र में डीजल, कबाड़, अवैध कारोबार के विरूध्द सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा0पु0से0) एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह (रा0पु0से0) ” के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा थाना दीपका से डीजल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम बनाया गया था जो आज दिनांक 25/10/2021 के रात्रि पेट्रोलिंग डियूटी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा खदान से डीजल चोरी कर सायकल से लोडकर ले जा रहे है, कि सूचना पर घेराबंदी कर गंगानगर, दीपका-कोरबा रोड पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम शिवप्रसाद यादव पिता गणेश राम यादव उम्र 18 साल निवासी – अवधनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ0ग0) का बताया तथा उसका 01 अन्य साथी मौके से फरार हो गया, आरोपी से पूछताछ किया गया जो पूछताछ दौरान गेवरा खदान से डीजल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 03 नग 35-35 लीटर वाली जरीकेन जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भरा हुआ कुल 105 लीटर डीजल कीमती 10,710/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा धारा 41(1-4) जा0फौ0/379,34 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
वर्ष 2021 में जनवरी माह से अब तक थाना दीपका क्षेत्रातंर्गत डीजल चोरो के विरूध्द कार्यवाही करते हुये डीजल चोरी के कुल 05 प्रकरणों में 08 आरोपियो की गिरफ्तारी कर उनसे कुल 915 लीटर डीजल कीमती 84,750/रूपये की जप्ती कर ऑठो आरोपियों को जेल भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]