गरियाबंद 26 अक्टूबर (वेदांत समाचार) जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्रीमती पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में जिला पुलिस द्वारा ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर महिला कमांडो का गठन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनाँक 25.10.2021 को थाना फिंगेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामगांव में महिला कमांडो के जिलाध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी कुलदीप मैनपुर तथा जिला उपाध्यक्षश्रीमती निरबाई साहू ग्राम जामगांव के नेतृत्व में पुलिस सखी सम्मान समरोह का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के 15 गांवों की महिला कमांडो व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला गरियाबंद ने नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा एवं महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला कमांडो के सहयोग से अब तक अपराध नियंत्रण में पुलिस को मिली सफलताओं के बारे में बताया गया तथा महिला कमांडो के कार्यों की जम कर तारीफ किया गया।
उक्त कार्यक्रम दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, निरीक्षक राजेश जगत, प्र.आर. रंजीत साहू, नेमीचंद पटेल, आर. कृतेश प्रजापति, मनोज निषाद, नरोत्तम वट्टी, सै. विजय निहाल, रविशंकर सोनवानी, म.आर. निलेश्वरी ध्रुव, मंजू साहू के साथ साथ ग्राम जामगांव के सरपंच, उप सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति, तथा थाना फिंगेश्वर के ग्राम बिनोरी, पुरैना, लचकेरा, चैतरा, बोरसी, सिर्रीखुर्द, दर्रीपार, थाना गरियाबंद के ग्राम आमदी, जैतपुरी, केराबाहरा, उरतूली, रावणडिग्गी, मोहलाई, कौंदकेरा, मैनपुरखुर्द के महिला कमांडो के सदस्य व अन्य महिला व पुरूष व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]