कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 12 हजार नए मामले, 356 मौत

नई दिल्ली 26 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते दो दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12, 428 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि, कोरोना से मरने वालों की दैनिक संख्या कम नहीं हो रही है। सोमवार को 356 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 15 हजार से ऊपर है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं।  देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 लाख 63 हजार 816 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 1 लाख 63  हजार816 एक्टिव केस आए हैं, जो धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, जबकि 3 करोड़ 76 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 82 लाख 64 हजार 732 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 53 हजार 914 लोगों की मौत हो चुकी है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]