कोरबा 25 अक्टूबर (वेदांत समाचार) अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि आरोपी वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपी के विरुद्ध कार्यवाहीकी गई है। जिसमे पुलिस ने सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 3 नग एंड्राइड मोबाइल जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में एवं नगर निरीक्षक श्री सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतमय में अवैध सट्टा खेलाने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक श्री सनत सोनवानी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि रामबाबू डोमार निवासी वैष्णो दरबार कोरबा एवं सनत कुमार यादव निवासी इमली डुग्गू कोरबा, रेलवे स्टेशन कोरबा के पास बैठकर अपने अपने मोबाइल नंबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑनलाइन पैसा लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिला रहे हैं कि सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम के द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किए मौके पर रामबाबू एवं सनत यादव अपने अपने मोबाइल में वर्ल्ड कप क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खेलाते पकड़े गए। इसी प्रकार काशीम मोहम्मद निवासी चिमनी भट्ठा मानिकपुर, सीतामनी चौक के पास अपने मोबाइल से वर्ल्ड कप क्रिकेट में ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किए मौके पर कासिम मोहम्मद को अपने मोबाइल में सट्टा खिलाते पकड़े। उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर सटोरियों के विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पूरन बघेल, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, आरक्षक रोहित राठौर, आरक्षक अरुण पाटले, आरक्षक गंगाराम, आरक्षक विकास कोसले, आरक्षक वीरेंद्र पटेल एवं आरक्षक गौरव चंद्रा की सक्रिय भूमिका रही।
नाम आरोपी- 1. काशीम मोहम्मद पिता स्वर्गीय मुन्ना खान, उम्र 42 वर्ष, निवासी चिमनी भट्ठा मानिकपुर, थाना कोतवाली कोरबा
2. रामबाबू पिता संतोष कुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी वैष्णो दरबार कोरबा, थाना कोतवाली कोरबा
3. सनत कुमार यादव पिता भैया राम यादव, उम्र 41 वर्ष, निवासी इमली डुग्गु, थाना कोतवाली कोरबा
[metaslider id="347522"]