छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का संभागीय चिंतन कार्यशाला 27 अक्टूबर को बिलासपुर में

संयुक्त संचालक शिक्षा के माध्यम से मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ,शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव को शिक्षक संवर्ग की 1 सूत्रीय मांग को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन

संभागीय कार्यशाला मे प्रांताध्यक्ष केदार जैन एवम प्रांतीय कार्यकारिणी होंगे शामिल

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा गत दिनों लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग के हितों के संरक्षण एवं समस्याओं के निदान संबंधित प्रांतब्यापी आंदोलन कार्यक्रम विभिन्न चरणों मे करने निर्णय लिया गया था जिसके क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण 2 अक्टूबर 21 से 20 अक्टूबर 21 तक स्थानीय विधायक सांसद एवं मंत्रियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन का कार्यक्रम निर्धारित था ।प्रथम चरण की कार्यक्रम समापन पश्चात द्वितीय चरण का कार्यक्रम 22 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया गया है जिसमें पहले बस्तर संभाग से चिंतन कार्यशाला एवं संयुक्त संचालक शिक्षा के माध्यम से मुख्यमंत्री मुख्य सचिव शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव को 1 सूत्री मांग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए, क्रमोन्नति एवं पदोन्नती का लाभ से संबंधित मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया है।


इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ का भी चिंतन कार्यशाला 27 अक्टूबर 2021 को निर्धारित है ऊक्त कार्यशाला में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन एवं उनकी पूरी प्रांतीय कार्यकारिणी कार्यशाला में उपस्थित होकर संभाग के विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को संगठन की गतिविधियों एवं सरकार की जिम्मेदारी पर विचार सुनने का अवसर प्राप्त होगा । उक्त कार्यशाला 27 अक्टूबर 2021 को मुस्लिम सराय इमली पारा पुरानी बस स्टैंड के पास बिलासपुर में 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सभा का संचालन निर्धारित है

तत्पश्चात 3:00 बजे दोपहर ज्ञापन का कार्यक्रम संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर को अपने 1 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, कार्यक्रम में बिलासपुर जिले सहित संभाग के सभी जिले मुंगेली, जांजगीर चांपा, रायगढ़, पेंड्रा मरवाही, कोरबा, शक्ति जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारी कार्यशाला में उपस्थित होंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष सह संभाग प्रभारी बिलासपुर ओम प्रकाश बघेल, संभागीय अध्यक्ष बसंत जयसवाल ,जिला अध्यक्ष बिलासपुर अरुण जयसवाल, जिला अध्यक्ष मुंगेली मोहन लहरी, कोरबा जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव द्वारा संयुक्त रुप से बयान जारी कर सभी जिले के शिक्षक संवर्ग को कार्यक्रम में उपस्थित होने अपील किया गया है ।,

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]