ब्रसेल्स,07 मार्च 2025 । यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की अब शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। जेलेंस्की की सहमति के बाद वार्ता का स्थान भी तय कर लिया गया है। अब औपचारिक रूप से पहली शांति वार्ता के लिए अमेरिका और यूक्रेन सऊदी अरब में आमने-समाने बैठेंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में हुई वार्ता पूरी तरह विफल हो गई थी। इस दौरान दोनों नेताओं में तीखी बहस हो गई थी। मगर अब जेलेंस्की ने शांति वार्ता के लिए हामी भर दी है।
जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वहीं रुकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं। उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी। यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है।