भोपाल 25 oct (वेदांत समाचार)। वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान भोपाल में बड़ा बवाल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ धक्कामुक्की की और उनपर स्याही डाल दी। बजरंग दल वालों ने वेब सीरीज के अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। विवाद बढ़ता हुआ देख के पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने विवाद के स्थान पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भगाया। इस विवाद में कई मीडियाकर्मियों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। हंगामे के दौरान बॉबी देओल अपनी वैनिटी वैन में बैठे रहे।
बजरंग दल के नेता सुशील सुडेले ने कहा कि `हम चाहते हैं कि यहां फिल्म उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन इस जमीन का इस्तेमाल हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। पहले की सीरीज में दिखाया गया था कि आश्रम के अंदर महिलाओं का शोषण होता है, क्या ऐसा है?
सुडेले ने कहा कि `हमने आज यहां विरोध प्रदर्शन कर सिर्फ चेतावनी दी है। प्रकाश झा ने कहा है कि वह शो का टाइटल बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मैं दोहराता हूं कि शो का नाम `आश्रम` से बदलना होगा अन्यथा यहां भोपाल में नहीं फिल्माया जाएगा।`
डीआईजी भोपाल इरशाद वाली ने कहा कि `सभी उपद्रवियों को परिसर से खदेड़ दिया गया है और कोई भी घातक रूप से घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।`
दरअसल भोपाल के पुराने जेल में आश्रम-3 वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान वहां दो-ढ़ाई सौ के करीब बजरंग दल के कार्यकर्ता आ गए और शूटिंग का विरोध करने लगें। प्रकाश झा के सामने आने के बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे बद्तमीजी की और उनपर स्याही डाल दी। इसके बाद बजरंग दल वालों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करना भी शुरू कर दिया और बीच-बचाव करने आए कर्मचारियों को भी पीटा।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नें वेब सीरीज पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया और वेबसीरीज का नाम और स्क्रिप्ट बदलने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले पर कहा कि उपद्रवियों को परिसर से खदेड़ दिया गया है। उनकी पहचान कर के कार्रवाई की जाएगी। शुटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। पुलिस ने अभिनेता बॉबी देओल और निर्देशक प्रकाश झा से भी मुलाकात की। हालांकि, इस पूरे विवाद पर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने पुलिस शिकायत करने से इंकार कर दिया है, उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की।
[metaslider id="347522"]