वाई-फाई भी हो सकता है कैंसर का कारण, जानें बचाव के उपाय

आज हम इंटरनेट और वाई-फाई की के आदी हो चुके हैं। भले ही इंटरनेट या वाई-फाई का रोज इस्तेमाल करने वालों के लिए सुविधा हो लेकिन ये हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर डाल रही हैं जिसका हमको पता नहीं चलता है।

आप ज्यादा वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो भी कई तरह की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान वरना आपको भी हो सकता है लकवा

हो सकती है ये बीमारियां:

# कैंसर का कारणAdvertisement

# नींद ना आना या डिप्रेशन

# महिलाओं और बच्चों पर असर

# हाई बीपी और हार्ट अटैक

# लगातार सिर दर्द और कान दर्द

# डीएनए और स्पर्म में बदलावAdvertisement

बिमारियों से बचने के उपाय:

# कुछ बातों को ध्यान में रखकर अपनी सेहत का बचाव जरूर कर सकते हैं। ये ही सावधानियां हमें सेहत पर इसके बुरे प्रभाव से बचाए रखेंगी।

# रात में साते समय मोबाइल फोन या लैपटॉप साथ में न रखें।

# डे केयर सेंटर, किंडर गार्डन और बच्चों के हॉस्पिटल में वाई-फाई पर रोक होनी चाहिए।

# बेडरूम और किचन जैसी जगह पर वाई-फाई का यूज न करें। यह खतरनाक हो सकता है।

# घर में छोटे बच्चे हैं तो ज्यादा सावधान बरतें। वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो इसे बंद करके रखें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]