अमृत महोत्सव के तहत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

कोरबा, करतला 24 अक्टूबर (वेदांत समाचार) आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव की खुशियाँ मनाते हुए रासेयो के स्वयं सेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धरम लहरे के प्रयास से कोथारी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित की गई।शिविर में पैनल अधिवक्ता लखन गोस्वामी एवं पैरा विधिक स्वयंसेवक निमेश राठौर के आतिथ्य एवं संजीव शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा कमलनारायण भारद्वाज प्राचार्य की अध्यक्षता में नालसा के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट, दहेज प्रताड़ना, गुडटच बेडटच,मोटर व्हीकल एक्ट,टोनही प्रताड़ना सहित विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई।

लीगल लिट्रेसी क्लब के विषय पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम अधिकारी धरम लहरे ने बालिकाओं को सुरक्षित रहने के तरकीब बताये तथा उनकी सुरक्षा के लिए गुर सिखाने के लिए बालिका कराटे कमांडो से प्रशिक्षण के लिए कोथारी में जिला स्तरीय केम्प लगाने की मांग की।ताकि बालिकाएंअपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के लेखराम सोनवानी, गणेश राम भार्गव, विकास राठौर, दिनेश जोशी, नित्यानंद यादव, शान्तकुमार साहू, रीता चौधरी, अनिता राठौर, जयकुमारी राठौर, अनिता पैकरा, नवनीता जेठानी, एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]