बस की टक्कर से टीचर घायल, हेलमेट ने बचाई जान

बिलासपुर 24 अक्टूबर (वेदांत समाचार) : सरकंडा से लोरमी जा रही शिक्षिका को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका घायल हो गई। वहीं, हेलमेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। टीचर ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस बस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा के आशोक नगर में रहने वाली अपराजिता झा लोरमी क्षेत्र के रानीडेरा स्कूली में व्याख्याता हैं। शुक्रवार की सुबह वे ड्यूटी पर स्कूल जा रही थी।

करगीकला के पास सामने से आ रही पुष्पराज बस के चालक ने अचानक बस को मोड़ दिया। सामने से आ रही बस के अचानक मोड़ देने से शिक्षिका हड़बड़ा गई। इससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। वहीं, उनकी स्कूटी भी बस के किनारे से टकरा गई। बस की टक्कर लगने से शिक्षिका स्कूटी से गिरकर घायल हो गई।

दुर्घटना में उन्हें चोटे आई है। वहीं, उनका हेलमेट भी टूट गया। शिक्षिका ने उपचार के बाद घटना की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर बस चालक की तलाश कर रही है।

हेलमेट की वजह से बची जान

तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से टीचर सड़क में गिर गईं। सिर के बल गिरने से उनका हेलमेट टूट गया। वहीं, टीचर के हाथ और पैर में चोटे नहीं आई है। हेलमेट नहीं होने पर उन्हें गंभीर चोटे आ सकती थी। टीचर ने बताया कि बस का चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। साथ ही उसने मुख्य मार्ग में अचानक बस मोड़ दिया। इससे गंभीर दुर्घटना की आशंका थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]