रायपुर 24 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । सिलतरा की देवी स्पंज फैक्ट्री से निकले ट्रक ने शनिवार शाम वहां से जा रही महिला को चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां के ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और तोड़फोड़ भी की, साथ ही फैक्ट्री पर पथराव किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर उरला, धरसींवा और खमतराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया।
आरोपित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोड़ी गांव निवासी खलेश्वरी वर्मा 46 वर्षीय महिला ड्यूटी से स्कूटी से घर वापस जा रही थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने चक्काजाम कर दिया और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी यह भी है कि फैक्ट्री में भी पथराव किया गया। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
वासवानी इंडस्ट्रीज हादसे में हेल्पर की हुई मौतवहीं एक अन्य मामले में सिलतरा के फेस टू में बहेसर मार्ग पर स्थित वासवानी इंडस्ट्रीज फेक्ट्री में शुक्रवार रात हादसा हो गया जिसमें बारिमेन के हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि क्रेन आपरेट कर रहा युवक घटना में घायल हो गया इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
सिलतरा चौकी पुलिस के मुताबिक मंदर हसौद निवासी लेखराम यादव पिता मणिकराम यादव और उसका साथी जित्तू कुमार सिंह नाइट ड्यूटी पर कार्यरत थे। रात्रि करीब पौने बारह बजे पावर पैनल के रूम में भोजन के बाद लेखराम भट्टी के पास आराम करने लगा एवं जित्तू रिमोड से क्रेन आपरेट कर रहा था तभी क्रेन के ट्राला में भट्टी की तरफ कोयला ले जाते समय रोप वायर टूट गया और कोयला ले जा रहा ट्राला ऊंचाई से सीधे नीचे आकर लेखराम के ऊपर गिरा जिससे उसके पेट सर बुरी तरह जख्मी हो गए।
सूचना मिलते ही धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची और लेखराम को आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और घायल जित्तू को नारायणा हास्पिटल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया।