रजनीकांत की ‘जेलर 2’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

मुंबई :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म के टीजर के बाद अब इसकी शूटिंग शुरू होने की चर्चा है. आइए जानते हैं कि जेलर 2 की शूटिंग कब शुरू होगी.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रजनीकांत 74 साल की उम्र में भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. इस उम्र में भी उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा है और अब उनकी एक और फिल्म फ्लोर पर आने वाली है. रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कुछ दिनों में रजनीकांत अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

बीते दिनों ‘जेलर 2’ का टीजर जारी किया गया था. वहीं अब साल 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ के सीक्वल के लिए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में मुताबिक अगले सप्ताह से ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. साथ ही ये जानकारी भी आ चुकी है कि शूटिंग की शुरुआत किस शहर में होगी. और फिर किन जगहों पर फिल्म को शूट किया जाएगा.

कब और कहां होगी शूटिंग?


रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महीने के अगले सप्ताह से शूटिंग शुरू हो सकती है. हालांकि कोई तारीख तय नहीं है. मेकर्स इसकी शुरुआत चेन्नई में करेंगे. इसके बाद टीम गोवा और तमिलनाडु के थेनी का दौरा करेगी. एक बार फिर से दिग्गज एक्टर फिल्म में मुथुवेल पांडियन के किरदार में देखने को मिलेंगे. रजनीकांत के साथ फिल्म में मोहनलाल और शिव राजकुमार जैसे अभिनेता भी अहम रोल में देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. ‘जेलर 2’ का डायरेक्शन नेल्सन दिलीप कुमार के हाथों में है. जबकि फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है. फिलहाल इसकी शूटिंग को लेकर जानकारी आई है. वहीं जेलर 2 की रिलीज डेट को लेकर अभी मेकर्स ने ऐलान नहीं किया है.

जेलर ने कमाए थे 600 करोड़


रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने देश-दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई की थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये बटोरने वाली ‘जेलर’ ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके सामने ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों की कड़ी चुनौती थी फिर भी इसने खुद को सबित करते हुए अंधाधुंध नोट छापे थे. अब फैंस को साउथ सुपरस्टार की इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.