बिलासपुर 3 जून (वेदांत समाचार ) सरकंडा पुलिस ने सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियो के कब्जे से लेपटॉप,सोने की अंगूठी सहित नगदी रकम बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी निवासी गुलाब नगर मोपका थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.05.2021 को मंगला स्थित केनरा बैंक में वह अपनी ड्यूटी पर गया था जब शाम को 05:30 बजे ड्यूटी कर वह घर वापस आया तो देखा कि उसके घर के बाहर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखा तो घर में रखे एच.पी. कंपनी का लेपटॉप, हार्ड डिस्क , पेन ड्राईव , सोने की अंगूठी एवं नगदी 10-20 एवं 01 रूपये के नोट कुल 10000रू कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो अज्ञात आरोपी की पता तलाश लगातार की जा रही थी कि विवेचना दौरान सूचना मिली कि बसंत विहार चौक पर दो व्यक्ति चोरी का लेपटॉप बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे है। सूचना से नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे जो दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस को गुमराह करते रहे , बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप कुमार पटेल निवासी तोरवा पटेल पारा गुडी बताया तथा अपने साथ दो विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर गुलाब नगर मोपका में दिनांक 07.05.2021 को दिन में करीब 01 बजे लेपटॉप, हार्ड डिस्क, पेन ड्राईव , सोने की अंगूठी एवं नगदी रकम को चोरी करना तथा आपस में बटवारा करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक नग लेपटॉप, नगदी रकम एवं विधि से संघर्षरत बालक नगदी रकम , पेनड्राईव कुल कीमत 70000रूपये बरामद किया गया। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]