जबलपुर,24 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । मछली मार्केट गोहलपुर में 19 अक्टूबर को प्रशासन व पुलिस अधिकारियों पर जलते हुए पटाखे फेंककर पथराव करने वाले सात और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद गोहलपुर व कटंगी में हुई इस तरह की घटना में अब तक 27 उपद्रवी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। गिरफ्त में आए तत्वों के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 353, 332, 186, 152, 147, 148, 149, 188, 294, 427, 506 एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था।
जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनमें समीर 19 वर्ष निवासी विश्राम भवन के पास रामनगर, फिरोज खान 26 वर्ष निवासी नालबंद मोहल्ला, मोहम्मद राशिद अंसारी 21 वर्ष निवासी अंसार नगर, मोहम्मद इमरान 22 वर्ष निवासी मदार छल्ला, मोहम्मद आरिफ 32 वर्ष निवासी गाजी नगर, जावेद उर्फ तौहीद अंसारी 26 वर्ष निवासी चारखंबा नगीना मस्जिद के पास, मोहसिन 18 वर्ष निवासी छोटी मदार टेकरी शामिल हैं।
सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा शांति व कानून व्यवस्था भंग करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एएसपी रोहित काशवानी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था। थाना प्रभारी गोहलपुर, हनुमानताल, कोतवाली, कैंट, खमरिया द्वारा प्राप्त वीडियो फुटेज
में स्पष्ट होता है कि प्रशासन व पुलिस अधिकारियों पर जलते हुए पटाखे फेंककर पथराव किया गया था। गिरफ्त में आए उक्त आरोपितों को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। सीएसपी ने कहा कि घटना के समय के फोटोग्राफ, सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल अन्य तत्वों की तलाश की जा रही है।
[metaslider id="347522"]