भारत vs पाकिस्तान महामुकाबला आज जानें, टॉस कितना होगा खास

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी520 वर्ल्ड कप-2021 का महामुकाबला खेला जाएगा। भारत पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी नहीं हारा है। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। जहां भारत ने पाक को हराया था। इस बार भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है।वह अपने इस रेकॉर्ड को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान के पास भी अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने का अच्छा मौका है। दोनों ही टीमों में बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। जो अकेले अपने दम पर मुकाबले का रुख बदल सकते हैं।

ऐसा है दुबई का महौल
दुबई का मैदान बड़ा है और पिच पर बल्लेबाजी भी आसान नहीं। शुरुआत में पेसर्स को यहां मदद मिल रही है, साथ ही बीच के ओवर्स में स्पिनर्स भी प्रभाव छोड़ रहे हैं। इस दबाव भरे मैच में 150 के ऊपर कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हालांकि दूसरी इनिंग्स में ओस के प्रभाव को देखते हुए टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेंगी। यानी अगर कोई टीम टॉस जीतती है तो इसकी संभावना अधिक है कि वह गेंदबाजी का फैसला करे।

विराट ने पिच के बारे में क्या कहा
कोहली ने पिच के बारे में कहा, ‘मेरा ऐसा (पिचों का मिजाज बदलेगा) मानना है। आईपीएल फाइनल को देखते हुए, मैं समझता हूं कि इस टी20 विश्व कप में पिचों की गुणवत्ता निश्चित रूप से कहीं बेहतर होने वाली है।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आईसीसी टूर्नामेंट होने के नाते, हम जानते हैं कि पिचों के मानक को एक निश्चित स्तर तक बनाए रखा जाएगा जो सभी स्थानों के लिए लागू होगा।’ कोहली ने इस बात पर भी सहमति जताई कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा ओस की भूमिका अधिक होगी। उन्होंने कहा, ‘दुबई में साल के इस समय में ओस की अहम भूमिका होगी। इससे भी पिचों को बेहतर रखने में मदद मिलेगी।’


आईसीसी आयोजनों के सामान्य नियम भी बेहतर खेल परिस्थितियों को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। भारत ग्रुप चरण के अपने चार मैच दुबई जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में खेलेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अबु धाबी और दुबई की पिचें ज्यादा बेहतर होंगी। शारजाह में स्थितियां लगभग वैसी ही रहेगी, जैसा आम तौर पर होता है। गेंद थोड़ी धीमी आयेगी और नीचे रहेगी। मैं खुद बहुत अधिक बड़े स्कोर वाले ज्यादा मैच नहीं देख रहा हूं