Vedant Samachar

BREAKING NEWS:बड़ी खबर सामने आ रही देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत….

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,07मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने देसी शराब पी थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जहां मौके पर ही एक ने दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरे की इलाज के ​दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवागढ़ के भठली-उदयभाठा गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों ने आपस में बैठक सबसे पहले शराब का सेवन किया। जिसके बाद जिसके बाद दोनों की तबियत अचानक बिगड़ गई। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाई गई थी। जिससे दोनों की मौत हुई है।

Share This Article