दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने गया था युवक, पैर फिसलने से 60 फीट नीचे खाई में गिरा, हुई दर्दनाक मौत

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ फूलपाड़ जलप्रपात में पैर फिसलने से एक युवक 60 फीट नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि चट्‌टान चिकनी होने से उसका पैर फिसल गया और वो खाई में जा गिरा। युवक के शव को उसके दोस्तों, आसपास के ग्रामीणों और पर्यटकों ने बाहर निकाला। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

पैर फिसलने से खाई में गिरा युवक 

सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना इलाके के कामराम गांव का रहने वाला प्रकाश नाग (30) अपने दोस्तों के साथ फूलपाड़ जलप्रपात घूमने गया था। वो जलप्रपात के ऊपरी हिस्से में पहुंचने के लिए चट्टानों पर चढ़ रहा था। इस दौरान अचानक प्रकाश का पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद वह एक खोह में भी फंस गया था।इस हादसे के बाद दोस्त जोर-जोर से चिल्लाने लगे जिससे वहां मौजूद दूसरे पर्यटक और आसपास के ग्रामीण भी फौरन मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने प्रकाश के शव को बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना कुआकोंडा थाना के जवानों को दी गई। कुछ देर बाद जवान पहुंचे। थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने बताया कि, युवक के शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]