नई दिल्ली ,07 मार्च 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया अगर हारी तो तगड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है, जहां भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच खेले हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की उलटी गिनती शुरू है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तैयार है. दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस बड़े मुकाबले के लिए सजकर तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दांव पर करोड़ों रुपये लगे हैं. 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच में तकरीबन 30 करोड़ रुपये (29.23 करोड़) दांव पर हैं. अब ऐसे में अगर टीम इंडिया नहीं जीती तो उसे तगड़ा नुकसान हो सकता है.
दांव पर करोड़ों, हारी टीम इंडिया तो होगा नुकसान!
पहले जरा फाइनल पर लगे करोड़ों रुपये का गणित समझिए. फाइनल की विजेता और रनर-अप टीम की कुल राशि मिलाकर 29.23 करोड़ रुपये की रकम होती है. इसमें से 19.49 करोड़ रुपये चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को मिलेंगे. वहीं जो टीम रनरअप होगी यानी फाइनल हारेगी, उसे करीब 9.74 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी. मतलब देखा जाए तो विजेता टीम और रनरअप टीम के बीच करीब 10 करो़ड़ रुपये (9.75 करोड़) का फासला है. टीम इंडिया अगर फाइनल हारती है तो इसी रकम का नुकसान झेलना पड़ेगा. मतलब उसे न्यूजीलैंड से 9.75 करोड़ रुपये कम मिलेंगे.
दुबई में जीते सारे मैच, अब फाइनल की बारी
वैसे टीम इंडिया ने अब तक पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में जैसा खेल दिखाया है, उसे देखते हुए तो उसके नुकसान झेलने की उम्मीद कम ही है. भारत अब तक अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंची हैं. और, वो सभी मुकाबले उसने दुबई में खेले और जीते हैं. यानी जहां फाइनल होना है, वहीं उसने धमाका किया है. बड़ी बात ये है कि टूर्नामेंट के अंदर दुबई में जीते चारों मैचों में से एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भी है, जो उसने ग्रुप स्टेज पर खेला था.
ICC इवेंट्स के फाइनल में न्यूजीलैंड से बचकर रहना!
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर तो रिकॉर्ड भारतीय टीम का अच्छा है. लेकिन, जैसे ही बात ICC इवेंट्स के फाइनल की आती है, न्यूजीलैंड मजबूत नजर आती है. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ अब तक दो ICC इवेंट्स के फाइनल खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. इन दोनों में से एक साल 2000 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल है और दूसरा साल 2021 का WTC फाइनल.