अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में कोरबा की टीम

कोरबा 23 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । भिलाई में हो रही अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोरबा की टीम फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। सरगुजा टीम को करारी शिकस्त देते हुए कोरबा के क्रिकेटरों ने यह कमाल किया। अब अंतिम मैच में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए विजेता कप लेकर लौटने की उम्मीद खेल प्रेमियों ने जताई है। इसके लिए विशेष पुरस्कार की भी घोषणा की गई है।

बीसीसीआई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित की जा रही अंडर 19 स्व.रियाजुद्दीन स्मृति कप जीतने जिले की टीम भेजी गई है, जो कड़ी मेहनत कर रही है। इस्पात नगरी भिलाई में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कोरबा जिले को प्लेट ग्रुप में शामिल किया गया है।

जहां कोरबा का सेमीफाइनल मुकाबला सरगुजा जिले से था। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरबा की टीम पहली पारी में महज 83 रन पर सिमट गई। जहां सर्वाधिक स्कोर 55 रन सिद्धांत सिंह का रहा। सरगुजा की टीम की शुरुआत बेहतरीन रही व पहली पारी में बढ़त बनाते हुए 159 रन बनाने में सफल रही। जवाब में दूसरी पारी में कोरबा की टीम 146 रन पर आल आउट हो गई।

महज 71 रनों के लक्ष्‌य का पीछा करने उतरी सरगुजा की पूरी टीम 64 रनों में आल आउट हो गई। धड़कनें थाम देने वाले इस मुकाबले में कोरबा के फिरकी गेंदबाज सुयश ने अकेले 28 रन देकर नौ महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए और कोरबा इस मुकाबले को जितने में सफल रहा। कोरबा का फाइनल मैच कांकेर के खिलाफ खेला जाएगा। कोरबा जिले की इस ऐतिहासिक जीत पर जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों ने पूरी टीम व कोच मैनेजर असीम रहमान, अजय राय को शुभकामनाएं दी हैं। कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अखिलेश मणि, बीबी साहू, जीत सिंह, शैलेश गोयल व कौस्तुभ ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए फाइनल जीतने प्रोत्साहित करते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा भी हैं।

फिरकी गेंदबाज सुयश ने 28 रन देकर लिए नौ विकेट

धड़कनें थाम देने वाले सरगुजा से हुए इस मुकाबले में कोरबा के फिरकी गेंदबाज सुयश ने अकेले 28 रन देकर नौ महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए और कोरबा इस मुकाबले को जितने में सफल रहा। इस्पात नगरी भिलाई में इस प्रतियोगिता में कोरबा जिले से चयनित खिलाड़ियों में पुष्पराज सिदार, सिद्धांत सिंह, अरित्रा बिश्वास, जयंत कैवर्त, जितेंद्र साहू, महेंद्र यादव, युवराज सिंह, सुयश टांती, दुर्गेश साहू, अभिषेक सिंह, अमितेष सोनी, अभिषेक सोलेमान, सुजल केडिया, रानित राज, विक्रम सिंह के नाम शामिल हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम के उम्दा प्रदर्शन कर लौटने की उम्मीद जताई है।

जरूरी कागज के साथ करें अगले वर्ष का पंजीयन

कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बीबी साहू ने बताया कि खेल सत्र 2022 के लिए अंडर 14, अंडर 16 व सीनियर वर्ग का रजिस्ट्रेशन अभी किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी कृपया अनिल प्रजापति, मो.वसीम, बीबी साहू, जीत सिंह, असीम रहमान से फार्म प्राप्त करने के लिए संपर्क करे। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अंतिम पांच वर्ष की अंक सूची, आधार पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया पूर्ण कर आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।