Interstate Cyber Meeting: 6 राज्यों के अधिकारी साइबर क्राइम पर करेंगे मंथन

रायपुर: बढ़ते साइबर क्राइम (cyber crime) को कम करने के लिए रायपुर में इंटरस्टेट साइबर मीटिंग कम-इंट्रेक्शन प्रोग्राम (interstate cyber meeting cum interaction program) का आयोजन किया जा रहा है. गृह मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वाधान में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए ये मीटिंग किया जा रहा है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और इससे लग पांच राज्य झारखण्ड, बिहार, ओडिशा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की साइबर टीम के अधिकारी शामिल होंगे. साथ ही अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और अन्य सभी बैंक्स के अधिकारी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाईडर के नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे. मीटिंग में साइबर अपराध से निपटने के दौरान आने वाली चुनौतियों और अब तक मिली सफलताओं के अनुभव साझा किए जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]