वर्दी का रौब दिखाने वाले आरक्षक को सब्जी व्यापारियों ने घेरा

कोरबा 23 अक्टूबर । बुधवारी सब्जी मंडी में व्यापारियों को वर्दी का रौब दिखाते हुए अभद्रता करना एक आरक्षक को महंगा पड़ा। नाराज व्यापारियों ने आरक्षक को घेर कर बैठा लिया और हंगामा करने लगे। जानकारी मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस स्थल पर पहुंची और आरक्षक को अपने साथ ले गई। पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) को जांच अधिकारी नियुक्त कर दो दिन में रिपोर्ट देने कहा है।

शुक्रवार को बुधवारी सब्जी मंडी में उरगा थाना में पदस्थ आरक्षक अभिजीत पांडेय सब्जी लेने पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस दौरान टमाटर महंगा बेचने की बात कहते हुए उसने एक व्यापारी के साथ गाली- गलौच शुरू कर दिया। इससे नाराज अन्य व्यापारियों ने उसे घेर लिया और हंगामा होने लगा। व्यापारियों का तेवर देखकर आरक्षक अपनी कार में भागने की कोशिश किया पर किसी तरह व्यापारियों ने उसे कार से बाहर निकाल लिया और एक जगह बैठा कर रखा। आरक्षण को जमकर खरी-खोटी सुनाई। स्थिति को भांप आरक्षक बचाव में आ गया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। इस बीच किसी ने इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दे दी। मामला बिगड़ता इसके पहले ही सीएसईबी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरक्षक को अपने साथ ले गई। आरक्षक की इस करतूत की खबर इंटरनेट मीडिया में वायरल होने लगी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सीएसपी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]