केक काटकर मनाया 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न,कहीं बाटी चॉकलेट तो कहीं मिला गिफ्ट

रायपुर 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार) देशभर में सौ करोड़ कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पूर्ण होने पर रायपुर में भी विभाग द्वारा शहीद स्मारक भवन टीकाकरण केंद्र  में केक काटकर जश्न मनाया गया । इस दौरान कहीं पर केक काटा गया तो कहीं चॉकलेट और गिफ्ट भी बांटे गए । जिले में स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के समस्त फ्रंटलाइन वर्कर तक सौ करोड़ टीके लगने के जश्न को मनाने के लिए उत्साहित रहे ।

जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया, ‘’प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया गया था। इसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का एवं उसके बाद  बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन आने के पश्चात गर्भवती महिलाओं के लिए भी टीकाकरण को शुरू किया गया। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की शुरुआत सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ कर्मी से हुई।

आगामी दिनों में जैसे की चर्चा चल रही है बच्चों के लिए भी कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने का टीका आएगा हम उसको भी लेकर तैयार हैं । टीकाकरण को लेकर जिले में विशेष अभियान टीका तुंहर द्वार कार्यक्रम को 12 जून से 28 जून 2021 तक चलाया गया जिससे अच्छी सफलता मिली इस दौरान कई ऐसे लोग मिले थे जो केंद्र तक आने में असमर्थ थे उनके एक फोन पर उनको वैक्सीनेशन टीम ने घर जाकर भी टीकाकरण किया।“

उन्होंने कहा, ‘’ कोविड के सौ करोड़ टीके लगने का उत्सव टीकाकरण केंद्र शहीद स्मारक भवन में हितग्राहियों को उपहार देकर और केक काटकर मनाया है। जिले के साथ साथ प्रदेश की पूरी स्वास्थ्य टीम का इस महायज्ञ में प्रमुख योगदान रहा है पूरे जिले की टीम काफी उत्साहित और प्रफुल्लित है। इस अवसर पर विभाग प्रमुख संचालक नीरज बंसोड जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ मीरा बघेल द्वारा  पूरी टीम को शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं और ऐसे ही उत्साह के साथ आगे भी कार्य करने के लिए कहा जा रहा है। उरला में विशेष रुप से टीकाकरण का संदेश देने वाले गुब्बारे भी उड़ाए गए हैं । शहरी क्षेत्र उरला एवं बिरगांव के साथ-साथ जिले के समस्त विकास खंडों में भी सौ करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न मनाया गया है ।“

इस अवसर पर केंद्र प्रभारी शरद कुमार ठाकुर सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार शहरी कार्यक्रम प्रबंधक स्वतंत्र राहंगडाले डाटा मैनेजर  बजरंग  केंद्र के वेक्सिनेटर सूर्या, संध्या, दामनी आपरेटर रजत, योगेश, केशव राजकुमार साहू एवं नगर निगम की पूरी टीम उपस्थित थी।

इनको भी है बहुत खुशी

नौ माह की गर्भवती चंद्र त्रिपाठी कहती हैं, ‘’मैंने आज कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज़ लिया है मैं चाहती हूं मैं भी सुरक्षित रहूं मेरा आने वाला नवजात भी सुरक्षित हो साथ ही मेरा परिवार भी सुरक्षित रहें सरकार द्वारा जब से गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण चालू किया है, उसी कड़ी में मैंने भी अपना वैक्सीनेशन करवाया है मुझे बहुत खुशी है कि सरकार ने हम गर्भवती महिलाओं का भी ध्यान रखा है।“

सौ करोड़ वैक्सीनेशन के जश्न पर जिले में सबसे पहला टीका लगवाने वाले जिला चिकित्सालय पंडरी के फ्रंटलाइन वर्कर हेमंत दुबे कहते है, “जब मेरा टीकाकरण किया गया उस समय माता पिता के साथ-साथ पत्नी भी काफी चिंता में थीं कि मुझे कुछ हो ना जाए वैक्सीनेशन होने के 2 घंटे उपरांत मैं अपने कार्य पर पुन: पहले जैसा लग गया मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई और आज बहुत खुशी होती है कि100 करोड़ लोगों में जिन्होंने वैक्सीनेशन का सबसे पहले डोज़ लिया है उनमें मैं भी शामिल हूँ ।“

जिला चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीयन कराने के लिए आने वाले लोगों का पंजीयन करने वाले नरेश नवरंगे कहते हैं, “शुरुआती समय में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां थी रजिस्ट्रेशन कराने आने वालों की संख्या कम थी लेकिन प्रचार के माध्यम से लोगों की भ्रांतियां खत्म हुई और लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आए एक समय ऐसा था कि हम लोग को पानी पीने की भी फुर्सत नहीं मिलती थी।“

जिला चिकित्सालय पंडरी में कोविड-19 का टीकाकरण करने वाली वैक्सीनेटर धनेश्वरी गायकवाड और तारा निषाद कहती है, ‘’ शुरू से ही हम लोग वैक्सीनेशन के कार्य में लगे हैं शुरुआती समय में वैक्सीन को लेकर हमको भी चिंता रहती थी लेकिन सरकार द्वारा समय समय पर वैक्सीन को लेकर उपयोगी जानकारी देने के कारण सब सामान्य हो गया | दूसरी लहर के समय हम लोगों ने दो-दो तीन-तीन मास्क लगाए और लोगों को वैक्सीनेशन किया साथ ही लोगों के द्वारा पूछे जाने वाली जिज्ञासाओं को भी शांत किया।“

विकास खंड चिकित्सा अधिकारी आरंग डॉ. केएस राय कहते हैं, ‘’हमने आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न मनाते हुए वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को चॉकलेट गिफ्ट की लोग 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न खुशी खुशी मना रहे हैं ।“